आईटीआई में द्वितीय चरण के प्रवेश की अन्तिम तिथि 04 सितम्बर

गौरव सिंघल, सहारनपुर।  राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र-2022 के द्वितीय चरण व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का प्रथम चरण के आवंटन के पश्चात उच्चीकरण का प्रवेश परिणाम सम्बन्धी विवरण किया गया है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश की जानकारी के लिये वेबसाइट http://www.scvtup.in  ,www.upvesd.gov.in, http://www.upvesd.gov.in/dte, http://upsdm.gov.in, http://urise.up.gov.in पर देख सकते है। 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण सत्र-2022 के प्रवेश की अन्तिम तिथि 04 सितम्बर 2022 निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को दिये गये लिंक पर क्लिक करते हुये अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ है, तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिन्ट लेकर प्रवेश के लिये संस्थान आना होगा। 

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके प्रवेष की सूचना SMS द्वारा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि अभ्यर्थी का प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो राजकीय एवं निजी संस्थान के प्रधानाचार्य से अन्तिम तिथि से पूर्व सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जांच करवाते हुये प्रवेश लेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post