गौरव सिंघल, सहारनपुर। पिछले 21 दिनों के दौरान लंपी वायरस से सहारनपुर के 429 गांवों के 4550 गौवंश संक्रमित हुए हैं। इस बीमारी का जिलेभर में पूरी गंभीरता के साथ उपचार किया जा रहा है। जिले में इस बीमारी की रोकथाम के लिए एक लाख वैक्सीन के टीके मिले हैं। दुग्ध आयुक्त एवं नोडल अधिकारी शशि भूषण लाल ने आज गौवंश पालकों को निर्देश दिए कि वे यह कोशिश करें कि संक्रमित पशु से यह रोग दूसरे पशु में ना पहुंचे।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजीव सक्सेना ने बताया कि वैक्सीन के टीके स्वस्थ पशुओं में लगाए जाएंगे। गांवों में टीकाकरण के लिए टीमों को भेजा जा रहा है। डा. सक्सेना ने बताया कि लंपी से जिले में 32 गौवंशीय पशुओं की मृत्यु हुई है।