गौरव सिंघल, सहारनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायालय सहारनपुर में Legal Aid Defense Counsel System (LADCS) में चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद पर विहित प्रारूप पर भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमान्त्रित किये जाते हैं, जिनकों संविदा के आधार पर 02 वर्ष के लिये रखा जायेगा। इसके अन्तर्गत क्रमशः अधिकतम एक लाख से न्यूनतम 25 हजार तक का मासिक वेतनमान निर्धारित किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव श्रीमती सुमिता ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अपने आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय सहारनपुर के कार्यालय में 05 सितम्बर 2022 की सायः 5.00 बजे तक प्राप्त करा सकते है। अन्तिम तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उपर्युक्त के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप के लिये जनपद न्यायालय, सहारनपुर की वेबसाईट https://district
.ecourts.gov.in/saharanpur, माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in एवं माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की वेबसाइट www.nalsa.gov.in पर सम्पर्क कर सकते है।