दल बदलू

डॉ. अ कीर्तिवर्ध, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

सभी दल बदलू 
दूसरी पार्टी में जाने पर ...
वो खुद को गद्दार नहीं, 
अवसरवादी बताते हैं,
यानी शब्दों के खेल में 
असलियत छुपाते हैं।
कहते हैं दम घुट रहा था, 
वहाँ सब गोलमाल था,
शब्दों का मकडजाल, 
अपनी अहमियत जताते हैं।
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।

Post a Comment

Previous Post Next Post