करंट से भैंस की मौत, किसान घायल, मुआवजा दिलाने की मांग

गौरव सिंघल देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलसठ में राजवाहे में गिरे बिजली के तार से पानी में करंट दौड़ने से एक भैंस की मौत हो गई। जबकि किसान गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अचानक ट्रांसफार्मर से टूटकर राजवाहे में बिजली का तार गिर गया।, जिससे पानी में करंट दौड़ गया और करंट की चपेट में आकर पानी में नहा रही एक भैंस की मौत हो गई, जबकि किसान गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कोतवाली के गांव कुलसठ में किसान हरि सिंह अपनी भैंस को रजवाहे में नहला रहा था, इसी दौरान राजवाहे के समीप रखे ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठने के साथ तार टूट कर पानी में गिर गई, जिससे पानी में करंट दौड़ गया और पानी में मौजूद भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने से किसान हरि सिंह भी गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। लोगों ने फोन कर विद्युत सप्लाई को बंद कराया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली।

पीड़ित ने तहरीर देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। करंट की चपेट में आकर हुई भैंस की मौत से किसान को करीब 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने भैंस की मौत के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post