बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित, श्री राम कॉलेज, का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के बीकॉम तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम शत-प्रतित रहा। खुशी ने 74.2 प्रतित अंक प्राप्त कर प्रथम, देवेन्द्र 72.6 प्रतित अंक प्राप्त कर दूसरा तथा कनिका त्यागी 68.65 प्रतित अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के चैयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों ने महाविद्यालय का नाम रोन किया है उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को निरन्तर मेहनत और लगन द्वारा ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और निरन्तर मेहनत और लगन से पढ़ने के लिये प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, श्री राम कॉलेज के डीन एकेडमिक विनीत कुमार शर्मा तथा विभाग के सभी अध्यापक डा0 एमएस खान, मुकेष कुमार, पूजा रघुवंषी, गरिमा सिंह, पूनम शर्मा, श्वेता गर्ग, नैना बंसल, इषिता गुप्ता, जेबा ने कहा कि सभी उत्तीर्ण छात्रों ने विभाग का नाम रोन किया और हमें भी खुशी है कि हमें भी ज्ञान की वो झलक इन बच्चों में दिखती है। सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post