छात्रों के संघर्ष में तीन घायल, ग्यारह के खिलाफ मुकदमा, तीन गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के गंगोह कस्बे में बीती देर रात मोहल्ला कुरेशियान में छात्रों और युवकों के बीच मारपीट और संघर्ष की हुई वारदात में तीन छात्र विवेक, रितिक और अर्नव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके परिजनों की ओर से सात नामजद सहित एक दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गंगौह के थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने आज बताया कि पुलिस ने आरोपितों में से एक नाबालिक समेत तीन युवकों अदनान और शाह आलम को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पहले दोनों पक्षों के बीच एनडी पब्लिक स्कूल बिलासपुर में झगड़ा हो गया था। स्कूल प्रबंधक पंकज नामदेव और शिक्षक अरविंद शर्मा और सचिन शर्मा ने दोनों पक्षों में समझौता कराकर विवाद को निपटा दिया था। लेकिन कालेज से घर जाते वक्त रास्ते में उन पर शाह आलम, मुर्तजा, शोएब, असलम, अब्बू सैस आदि ने हमला करके घायल कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post