प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसिलिंग पर आधारित एक कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में छात्रों के विकास हेतु शिक्षा जगत में होने वाले बदलाव व नवीन आयामों से परिचित कराने के उद्देश्य से कक्षा ग्यारह एवं बारह के विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस एवं काउंसिलिंग पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुविख्यात कैरियर काउंसलर डॉ. ईभा गर्ग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं।

विद्यालय निदेशक म बंसल व प्रधानाचार्य गदीश सिंह धामी ने विद्यालय की परंपरा का निर्वहन करते हुए डॉ. ईभा गर्ग का नवांकुर भेंट कर स्वागत किया। डॉ. ईभा गर्ग ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कौशल, बौद्धिक, वैयक्तिक, सामाजिक, भावात्मक तथा आध्यात्मिक क्षेत्रों के विकास पर महत्वपूर्ण चर्चा कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रत्येक छात्र को अपने व्यक्तित्व, रुचि व क्षमताओं के आधार पर उचित कैरियर के चयन हेतु निर्देशित करना था, जिससे वे भावी जीवन में सफलता के मार्ग पर बढ़ सकें। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु समग्र विकास व विशिष्टता की मान्यता हेतु अवसर प्रदान करना अनिवार्य है।  
डॉ. ईभा गर्ग द्वारा कैरियर के विभिन्न विकल्पों जैसे - व्याख्याकार, लेखक, अभिनेता, संपादक, भाषाविद्, पत्रकारिता, विज्ञापन, अनुवादक, वकील, समाचार, अध्यापक,  उद्घोषक, चिकित्सक, अभियंता, परामर्शदाता, प्रशासक, वैज्ञानिक, गणितज्ञ , अर्थशास्त्री, मानचित्रकार, समाजसेवक, अनुसंधानकर्ता आदि के विषय में चर्चा की गई। उन्होंने कैरियर के विस्तृत क्षेत्र के विषय में संपूर्ण जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि छात्र अपनी रुचि के अनुसार कैरियर को अपनाकर अपने इच्छित क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य कर सकते हैं। अतः कार्य क्षेत्र के चुनाव में किसी की इच्छा या दबाब को हावी नहीं होने देना चाहिए। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत तथा सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से कैरियर के क्षेत्रों से संबधित व्यावसायिक, शैक्षणिक तथा व्यक्तिगत योग्यताएंँ, प्रवेश लेने का तरीका, कार्य के लिए चुनौतियाँ, आमदनी तथा उस क्षेत्र के कैरियर के आधुनिकीकरण तथा वाह्य परिप्रेक्ष्य के बारे में जानकारी हासिल की। 
विद्यालय के निदेशक श्याम बंसल ने डॉ. ईभा गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों हेतु समयानुसार इस प्रकार के प्रयास उनके कैरियर को नवीन उड़ान प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य समन्वयक श्री संजय शर्मा, वरिष्ठ समन्वयक श्रीमती शालिनी देव एवं समस्त शिक्षक  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा जाह्नवी ने किया एवं कक्षा बारह की अनुष्का उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post