अवैध खनन से भरी तीन ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को पकड़ा

गौरव सिंघल, देवबंद। तहसील की टीम ने अवैध खनन से भरी तीन ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को पकड़ने का काम किया है। तीनों  ट्रॉलियों को गोपाली पुलिस चौकी प्रभारी की सुपुर्दगी में दिया गया है। मौके से दो ड्राइवर फरार हो गए जबकि एक ड्राइवर गिरफ्त में आया है।

जैसे ही अधिकारियों को अवैध खनन की सूचना मिली तो उसके बाद देवबंद के सांपला रोड पर तहसीलदार देवबन्द तपन कुमार मिश्र, राजस्व निरीक्षक रिजवान अहमद, लेखपाल दीपक कुमार तथा चौकी इंचार्ज धीरज सिंह की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्राली जिस पर खनिज सामान्य मिट्टी लदी हुई थी, जब्त कर ली गई। इस दौरान तीनो ट्रैक्टर ट्रालियो के ड्राइवरों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। एक ट्रैक्टर ट्राली का ड्राईवर रवि पुत्र ताराचन्द नि० ग्राम फतेहपुर उर्फ सांपला दीवडा तहसील देवबन्द अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ मौके पर पकड़ा गया, बाकी दो ड्राईवर भाग क में कामयाब हो गये। मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर पाये गये। उनके खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है। तीनो जब्त ट्रैक्टर ट्रालियों को चौकी प्रभारी गोपाली धीरज की सुपुर्दगी में दी गई है। तहसीलदार देवबंद ने बताया कि एक ड्राइवर सहित तीन अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post