षि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा माह सितम्बर, 2022 को राष्ट्रीय पोषण माह” के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पोषण अभियान का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लक्ष्य हेतु किया गया था राष्ट्रीय पोषण अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जन आन्दोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है। वर्श 2018 से बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देष्य हेतु राष्ट्रीय पोषण माह प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में मनाया जा रहा है। पोषण माह का आयोजन सम्बन्धित विभागों के कन्वर्जेन्स से मनाया जाता है। पोषण हेतु जन आन्दोलन की गति को बनाये रखने हेतु भारत सरकार द्वारा इस वर्ष भी 01 से 30 सितम्बर 2022 तक पंचम राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य समूह के लाभार्थियों के वजन एवं लम्बाई की माप ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा तथा शहरी क्षेत्रों में डेवलेपमेंन्ट पार्टनर्स एवं एजेन्सियों के सहयोग से किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रत्येक पंचायत स्तर पर पोषण पंचायत का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि एक संग एप का विमोचन मुख्यमंत्री ने 28 सितम्बर .2021 को किया था। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकत्री अपने केन्द्र की आवश्यकताओ यथा फर्नीचर, स्टेशनरी, किताबें इत्यादि का अंकन किया जाना है। उन्होंने बताया कि आईसीडीएस एवं समस्त कन्वर्जेन्स विभागो द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल www.poshanabhiyan.gov.in पर दैनिक आधार पर अपलोड किया जाना है।