चंबल घाटी में बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री बांटी

शि.वा.ब्यूरो, आगरा चम्बल की घाटी में बसी बाह तहसील में चंबल नदी के रौद्र रुप धारण करने के कारण सैकड़ों गांव जल मग्न हो गए हैं। बाढ़ आने के कारण ग्राम वासियों के घरों में पानी भर जाने के कारण चुल्हा नहीं सुलग पा रहा हैं, लोगों को खाने के लाले पढ़ रहे हैं इस संकट की घड़ी में जिले की दर्जन भर समाज सेवी संस्थाएं लोगों के लिए खाद्य सामग्री का प्रबन्ध कर रही हैं

फतेहाबाद के एक संगठन राष्ट्रीय निषाद एकता संगठन के सदस्यों ने चंबल की घाटी में बसी बाह तहसील के बाढ़ पीड़ितों ग्राम वासियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। संस्था के उसके सदस्यों ने गांवो में घर-घर जाकर खाद्य सामग्री व शुद्ध जल मुहिया कराया। 
इस अवसर पर अजय राजपूत, लक्ष्मी कांत वर्मा, अतर सिंह प्रधान, विकाश वर्मा निषाद, विष्णु प्रताप, अवधेश मझवार, दिनेश प्रधान, देवेन्द्र वर्मा, लाल बहादुर, रामकुमार ठेकेदार, कृष्ण कुमार निषाद, महेश निषाद, हरेश वर्मा, योगवीर निषाद, आशुतोष निषाद, मनीष निषाद, राम सनेही, भूरी सिंह वर्मा, हिम्मत सिंह वर्मा, कुलदीप निषाद, विनोद कुमार, राम वर्मा, अभिषेक वर्मा, राजू आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post