ई-श्रर्म कार्ड बनाने के लिए विशेष कैम्प आयोजित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। शासन के निर्देशानुसार असंगठित कामगारों एंव अन्तर्राज्जीय प्रवासी कर्मकारों का पंजीयन सी0एस0सी0 का सहयोग लेते हुए ई-श्रम पोर्टल पर कराया जाना है। साथ ही पंजीयन कराये जाने हेतु 29, 30 एंव 31 अगस्त 2022 (03 दिवस) को सभी सीएससी पर विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

सहायक श्रम आयुक्त अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा 16 से 59 वर्ष है, जिसमें 156 प्रकार के असंगठित कर्मकार जैसे फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, डेरी कर्मकार, दुकानों पर कार्य करने वाले कामगार, रिक्शा चालक, हाथ ठेला चलाने वाले कर्मकार, माली, नाई, गृह आधारित, स्वनियोजित अथवा असंगठित क्षेत्र में कामगार प्रवासी कागमार, गिग व प्लेटफार्म वर्कर आंगनबाडी, आशा वर्कर, मनरेगा वर्कर, कृषि कामगार, सीमान्त कृषक, वाहन चालक, वाहन क्लीनर, लकड़ी कामगार, मछुआरा, ट्रक चालक, निर्माण श्रमिक आदि शामिल हैं। 
करदाता, ईपीएफ/ईएसआई/एनपीएस के सदस्य इसमें शामिल नहीं है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जनपद में लेबर अड्डों विकास खण्ड स्तर/ग्राम पंचायत स्तर पर सभी असंगठित कर्मकार अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर पर जाकर ई-श्रम पोर्टलwww.eshram.gov.in  के माध्यम से अपना निःशुल्क पंजीकरण करायें तथा असंगठित कर्मकारों के लिए भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर अपना भविष्य उज्ज्वल करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post