शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो परामर्श सत्र आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति तृतीय चरण के समापन अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा "चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो" परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ0 गीता चौधरी ने छात्राओं को लैंगिक समानता संबंधी सभी मुद्दों पर जागरूक रहने एवं लैंगिक शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। डॉ0 अनीता गोस्वामी एवं डॉ0 सुधा रानी सिंह के द्वारा भी संबोधित किया गया। डाॅ0 अनुजा गर्ग, डाॅ0 गीता चौधरी, डॉ अनीता गोस्वामी एवं डॉ सुधा रानी सिंह के द्वारा बालिकाओं की समस्याएं सुनकर यथोचित परामर्श दिए गए उन्होंने भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उचित परामर्श एवं उसके समाधान का आश्वासन दिया गया। 

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) अंजू सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी समस्याओं से संबंधित पहला कदम उन्हें स्वयं ही बढ़ाना होगा, तभी उनकी समस्या का समाधान संभव होगा। उन्होंने बताया कि भेदभाव एवं शोषण के विरुद्ध छात्राओं को अपनी चुप्पी तोड़ कर खुलकर बोलने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने छात्राओं को बालिका सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन मिशन शक्ति सह संयोजक डॉ0 अनुजा गर्ग के द्वारा किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post