शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि जिले के माध्यमिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों से शिक्षक पुरुस्कार 2022 में सम्मिलित होने हेतु आवेदन मांगे गए है शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मनित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा किए गए सामाजिक कार्य राष्ट्रीय कार्य विद्यालयी कार्य उनके द्वारा लिए गए सेवाकालीन प्रक्षिशण कोविड अवधि व उसके बाद से शिक्षक द्वारा किए गए नवाचार व् शिक्षक द्वारा बनाए गए टी एल एम् आदि विभिन्न बिंदुओं के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। 

जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की कि सभी अपने-अपने छात्र छात्राओं का नामांकन इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में चयनित छात्र या छात्रा को भारत सरकार द्वारा दस हजार रुपए दिए जाते है, किसी भी बोर्ड के कक्षा 6 से 10 तक के बालकों का नामांकन विद्यालय द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक विद्यालयों का नामांकन पोर्टल पर हो व सही मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिल सके के उद्देश्य से जिले में हैलो इंस्पायर हेल्पलाइन भी आरम्भ की गई है, जिसमे प्रतिदिन शाम 6 से 7 के मध्य   इंस्पायर अवार्ड योजना प्रभारी डॉ विकास कुमार से  मोबाइल नंबर  9634035623 पर कॉल या व्हाट्स करके विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post