विवेक जैन, बागपत। जनपद के यदुवंशी फार्म हाउस बालैनी में अखिल भारतीय यादव महासभा के मण्ड़लीय कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राष्ट्रीय, प्रदेशीय और मण्ड़लीय पदाधिकारियों के साथ-साथ यादव समाज को गौरवान्वित करने वाली अनेकों हस्तियों ने शिरकत की। सम्मेलन को यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सम्मेलन के मुख्य अतिथि रामानन्द यादव सहित अनेकों पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया गया। सभी वक्ताओं ने यादव समाज को एकजुट करने, समाज में फैली बुराईयों को समाप्त करने की बात कही।
सम्मेलन में यादव समाज के अधिकारों और यादव समाज के उज्जवल भविष्य पर गंभीरता से मंथन किया गया। समाज को ताकतवर बनाने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार रखे। यादव समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करने और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने में हर सम्भव सहायता करने की बात कही गयी। इस अवसर पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय पदाधिकारियों, जिले के अध्यक्षों, यादव समाज की प्रतिभाओं और यादव समाज के हितों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता चाहेराम यादव और संचालन एड़वोकेट सुरेन्द्र यादव द्वारा किया गया। मंड़ल अध्यक्ष सुबोध यादव व जिला अध्यक्ष महीपाल यादव ने सम्मेलन में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत बागपत के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डॉ सीमा यादव, भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, प्रसिद्ध सिंगर कालू यादव, एडवोकेट बिलम सिंह यादव, मनोज यादव, रामपाल यादव सिंघावली अहीर, खेकड़ा नगर अध्यक्ष जगपाल यादव, राजेन्द्र यादव खेकड़ा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।