स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सहारनपुर के हर थाना क्षेत्र में स्कूल-कालेजों में आज पुलिस अधिकारियों ने नशामुक्ति अभियान के तहत छात्रों की बैठकें ली और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। एसएसपी डा. विपिन टाडा ने आज बताया कि पुलिस प्रशासन नशीले पदार्थ का कारोबार एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ जहां जबरदस्त अभियान चलाए हुए है वहीं हम चाहते हैं कि स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राएं हर कीमत पर नशीले पदार्थों के सेवन से खुद को पूरी तरह से बचाने का काम करें। 

जिले के थाना सरसावा, थाना नागल, थाना फतेहपुर, थाना नकुड़, थाना देवबंद, थाना चिलकाना, थाना बेहट, थाना मिर्जापुर, थाना बिहारीगढ़, थाना गागलहेड़ी, थाना तीतरो, थाना रामपुर मनिहारान और थाना नानौता अंतर्गत स्कूल कालेजों में नशामुक्ति अभियान के तहत आज बैठकें की गई और पुलिस अधिकारियों ने इस अभियान के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया और नशे के दुष्परिणाम बताए। 

उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ के कारोबारी स्कूल-कालेजों के छात्रों को अपना आसान ग्राहक बनाते हैं जिससे जाने-अनजाने युवा वर्ग में नशे की लत पनपती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के पुलिस महकमे को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त किया जाए और लंबा अभियान चलाकर ऐसे तत्वों को जेल के सींखचों के पीछे भेजा जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post