गणेश चतुर्थी पर एसबीएम जैन स्कूल के नन्हें -मुन्नों ने बनाए ईको फ्रेंडली गणपति बप्पा

शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़। एसबीएम जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रांगण में  धूमधाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव संपन्न हुआ, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 
प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा 'असीम 'ने बताया कि भक्ति गीतों और भजनों पर छात्राओं ने नृत्य किया और भजन गाए।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गणपति जी की प्रतिमा निर्माण प्रर्तिस्पर्धा रखी गई। विध्यार्थीयों  ने  मनमोहक रूपों में गणपति जी मूर्तियों का निर्माण किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रमेश जैन,सचिव कुलदीप जैन ने विद्यार्थियों को  गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए उन्हें भगवान श्री कृष्ण के कर्म योग पर चलने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त स्कूल अध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post