गौरव सिंघल, देवबंद। देवबंद मे नगर में गणेश महोत्सव का आयोजन श्री सिद्धिविनायक सेवा ट्रस्ट द्वारा मोहल्ला छिंपीवाड़ा में किया गया। श्री सिद्धिविनायक सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने बताया कि आज भगवान श्री गणेश जी को हम घर लेकर आए हैं और मूर्ति स्थापना की है। मूर्ति स्थापना अंतरर्राष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर महाराज द्वारा की गई। इस अवसर पर स्वामी दीपंकर महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कराया और भगवान गणेश जी, पार्वती जी और शिवजी का गुणगान भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य यजमान राजीव होरा, शालिनी होरा रहे। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अंकित गुप्ता, अश्वनी गर्ग, मदन गुर्जर, निशांत, लतिका गुप्ता, धीरज गुप्ता, नवीन मंगल आदि भगतजन उपस्थित रहे।