विवेक जैन, बागपत। शहर के बड़ा बाजार में भगवान श्री गणेश की मूर्ति को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्थापित किया गया। शिव सेवा संघ बड़ा बाजार द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की गाजे-बाजे व ढ़ोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्थापना यात्रा निकाली गयी।
स्थापना यात्रा नगर के मेरठ रोड़ स्थित शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई। यात्रा होली चौक, गांधी बाजार, सर्राफा बाजार, हनुमान मंदिर रोड, कोर्ट रोड से होती हुई बड़ा बाजार पहुॅंची। बड़ा बाजार में श्री गणेश मूर्ति को पंडित राजकुमार शास्त्री ने विधि-विधान के साथ पूजन कर स्थापित कराया। श्री गणेश पूजन के मुख्य यजमान प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश वर्मा व स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा रहे।
इस अवसर पर संजय वर्मा, प्रदीप वर्मा, संजय रुहेला, सतीश मराठा, रवि वर्मा, शिवकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, इलू फौजदार, कमल वर्मा, अंकुर वर्मा, पवन शर्मा, भोलू वर्मा, सतीश गुप्ता, कालू फौजदार, सौरभ गुप्ता, समाज सेवी प्रकाश चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।