शि.वा.ब्यूरो, गुवाहाटी। "इनसे हैं हम" पुस्तक पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह "कृतज्ञ वंशज" आयोजित किया गया।
बता दें कि डॉ. अवधेश कुमार अवध के संपादन में श्याम प्रकाशन जयपुर से प्रकाशित इस पुस्तक में देश के 51 लेखक शामिल हैं। पूर्वोत्तर भारत के दस महान पूर्वजों के बलिदान पूर्ण जीवन को इसमें स्थान मिला है। 30 जुलाई को गुवाहाटी इकाई द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी गई थी।
इस सम्मान समारोह के साक्षी बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार रविशंकर रवि, कहानीकार सतीश जायसवाल, समाज सेविका शारदा सोढ़ी, पत्रकार कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. गीता सहरिया, स्तंभकार अंशु सारडा अन्वि, अमृता प्रीतम की परछाईं विशिष्ट अतिथि हरकीरत हीर, रचनाकार कुमुद शर्मा एवं संयोजक अवनीत कौर दीपाली सहित दो दर्जन बच्चे औरतीन दर्जन अतिथि बनें। दिव्या राभा सहित कुल 16 विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमुद शर्मा एवं अवनीत कौर दीपाली ने संयुक्त रूप से किया।