औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के लिये आनलाईन आवदेन 09 सितम्बर तक

गौरव सिंघलसहारनपुर। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, एवं कौशल विकास विभाग द्वारा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2022 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार, संस्थानवार, व्यवसायवार ई-फार्म www.scvtup.inपर उपलब्ध है। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया-2022 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण जोकि राजकीय संस्थानों हेतु मान्य होगा। 

नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकों प्रथम चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, वह वेबसाइट http://www.scvtup.in पर बने लिंक प्रदेष के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2022 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाईन suvmission पर क्लिक करें उन्होंने कहा कि अपना मोेबाइल नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग प्रविष्ट करनी होगी। तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं। 

उन्होने बताया कि पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत किये गये विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आंवटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविश्टि अंकित कर वेबसाइट पर नवीन विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा http://www.scvtupin सकेगी। नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट पर दिनांक 09-09-2022 तक  रात्रि 12.00 बजे तक की जा सकेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post