वयोवृद्ध मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दी जाएगी पेंशन, मण्डलीय सूचना कार्यालय में आवेदन 12 सितम्बर तक

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन दिये जाने का निर्णय लिया गया है। पत्रकारों को पेंशन दिए जाने के क्रम में सूचना निदेशक/अपर सूचना निदेशक के माध्यम से पत्र जारी किया गया है। 

जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने अवगत कराया कि राज्य व जनपद स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकार जिनकी उम्र 60 वर्ष पूर्ण या इससे अधिक हो गयी है एवं  वह किसी अन्य पेंशन योजना  से लाभान्वित न हो तथा जिसकी समस्त स्रोतों से वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक न हो, पेंशन दिये जाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि आवेदक को कम से कम 15 वर्षों से सूचना विभाग द्वारा सुसंगत नियमावली के अधीन निरंतर राज्य व जनपद स्तरीय मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य होगा । उन्होंने बताया कि किसी भी समाचार पत्र-पत्रिका का स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक उक्त पेंशन हेतु अर्ह नहीं होगा। 
उन्होंने बताया कि सभी पत्रकार बंधु जो कि उपर्युक्त निर्धारित शर्तों को पूर्ण करते है वह वांछित दस्तावेजों के साथ सक्षम संस्थान, समाचार पत्र द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र, परिचय पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो प्रति के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र दिनांक 12 सितम्बर 2022 तक मण्डलीय सूचना  कार्यालय में अवश्य जमा कर दें। उन्होंने बताया कि सूचना कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सूचना निदेशालय को दिनांक 12 सितम्बर 2022 शाम तक प्रेषित किया जाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post