रोजगार मेला 12 सितम्बर को

गौरव सिंघलसहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देर्शो कें अनुपालन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 12.09.2022 को प्रातः 10 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के परिसर मे किया जायेगा, जिसमें स्काई लाईनइन्टर प्राईजेज की कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 

सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील कुमार ने अवगत कराया कि ऐसे इच्छुक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जो कम से 12जी इत्यादि पास हो तथा 18 से 35 वर्ष की आयु के हो, दिंनाक 12.09.2022 तक सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.inपर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है और पंजीकरण करने के पश्चात पोर्टल से कोई कम्पनी चुनकर रोजगार मेले के लिए आनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मेले मे आवेदन करने के पश्चात अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण स्लिप (यूजर आईडी व पासवर्ड के साथ),बायोडाटा की छायाप्रति अपने साथ लाये। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी स्वयं या जनसेवा केन्द्र या कम्प्यूटर सेन्टर पर जाकर भी अपना पंजीकरण एवं कम्पनी के लिए आवेदन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यथिर्यो द्वारा रोजगार मेले मे कम्पनी के लिए आवेदन के लिये निम्न प्रक्रिया का पालन किया जायेगा। सर्वप्रथमwww.sewayojan.up.nic.in को ओपन करे, लॉग इन करे (जॉब सीकरचयनकर युजर आई0डी0 औरपासवर्डसे), समस्त नौकरियां/नौकरियो के लिए आवेदन करें पर क्लिक करे, रोजगार मेला नौकरी पर क्लिक करे, केवल जिला सहारनपुर चुने और खोजे पर क्लिक करें सहारनपुर मे आने वाली कम्पनियां आपकी आई0 डी0पर दिख जायेगी। 

सुशील कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मे उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि उक्त हेतु किसी भी प्रकार का व्यय देय नही होगा साथ ही कोविड-19 के नियमो /सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post