प्रदेश स्तरीय महिला वालीवाल एवं खो-खो प्रतियोगिता के लिए जिला एवं मण्डल स्तर पर चयन ट्रायल 21 सितम्बर को

 

गौरव सिंघल, सहारनपुर। खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 खेल संघो के समन्वय से प्रदेश स्तरीय महिला वालीवाल एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 सितम्बर, 2022 तक किया जायेगा। प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व जिला स्तरीय चयन ट्रायल 21 सितम्बर को प्रातः 09ः00 बजे एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 21 सितम्बर दोपहर 12ः00 बजे होगा। 
क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी निर्धारित किट में ही प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु 31.12.2022 को 25 वर्ष से कम होनी चाहिए एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र/आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को अपने समस्त खेल प्रतियोगिताओं में लगने वाले समस्त प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं उसकी फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post