शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। दीपचंद ग्रीन चेंबर पब्लिक स्कूल की मान्यता के सम्बन्ध में नवनीत अग्रवाल की शिकायत पर विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह के द्वारा गठित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य,क़ानूनगो व पटवारी की 3 सदस्यों की एक टीम ने आज मंगलवार को स्कूल पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल की। इस दौरान डीआईओएस के द्वारा गठित की गई टीम के साथ शिकायतकर्ता नवनीत अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रहे।
बता दें कि नई मंडी स्थित ग्रीन चैंबर पब्लिक स्कूल की भूमि पर 2 स्कूलों की मान्यताएं पास करा रखी है, जो कि एक सीबीएसई बोर्ड से है तो दूसरी यूपी बोर्ड से पास कराई गई है। इसकी शिकायत नवनीत अग्रवाल ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह से की थी, जिसमें प्रथम दृष्टाया मामले को सही पाया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने 3 सदस्यों की एक कमेटी गठित की थी।
शिकायतकर्ता नवनीत अग्रवाल ने अवगत कराया कि एक ही लैंड पर दो-दो स्कूलों की मान्यता करा कर स्कूल चलाया जा रहा हैं जो कि अवैध है। उन्होंने इनके शिकायत पहले भी कि थी, लेकिन उस समय मामले को फील गुड करते हुए दबा दिया गया था। शिकायतकर्ता नवनीत अग्रवाल ने इस मामले की दोबारा से शिकायत कर जांच की मांग की थी, जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया और विद्यालय निरीक्षक ने प्रकरण की जांच के लिए टीम का गठन किया था।
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि फंड की जांच चौहान करेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल की मान्यता की जांच हमारे द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि भूमि के मामले में कानूनगो और पटवारी जांच करेंगे। शिकायतकर्ता की मांग है कि अवैध स्कूलों पर जांच कर कार्यवाही की जाए।