केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

शि.वा.ब्यूरो,  नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि शिक्षा सत्र 2022 के लिए महाविद्यालय विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों के लिए केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2021 के लिए प्रथम नवीकरण, वर्ष 2020 के लिए द्वितीय नवीकरण, वर्ष 2019 के लिए तृतीय नवीकरण तथा 2018 के लिए चतुर्थ नवीकरण हेतु आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल http://scholarships.gov.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि 2022 नई छात्रवृत्ति और नवीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को अनुबंधित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने तथा संस्थानों से अपने ऑनलाइन आवेदन सत्यापित कराने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया यदि ऐसा नहीं किया गया तो आवेदन है अंमानीय समझा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post