दारूल उलूमका सालाना बजट 43 करोड़ हुआ

गौरव सिंघल, देवबंद। दारूल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-शूरा की बैठक में दारूल उलूम के बजट में आठ करोड़ रूपए की वृद्धि की गई हैं। 

दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने पत्रकारों को बताया कि पिछले वर्ष संस्था का बजट 35 करोड़ था, जो बढ़कर अब 43 करोड़ 53 लाख 80 हजार रूपए हो गया है। शूरा की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ानेनिर्माण कार्यों और 18 सितंबर को दारूल उलूम में होने वाले सम्मेलन पर भी विचार किया गया। दारूल उलूम की शूरा की बैठक संस्था के अतिथि गृह में तीन दिन तक चली।



Post a Comment

Previous Post Next Post