गौरव सिंघल, देवबंद। श्री श्याम सलोना सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री श्याम वंदना महोत्सव के अंतर्गत नगर में 8 सितंबर गुरूवार को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, यह यात्रा श्रीबालाजी धाम से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचेगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित गर्ग व मुख्य सलाहकार हरिओम सिंघल ने बताया कि यात्रा विकास दास महाराज अंबाला व अंतर्राष्ट्रीय धर्मगुरु स्वामी दीपंकर महाराज के सानिध्य में निकलेगी। यात्रा के मुख्य यजमान नीरज सिंघर्रा होंगे, पूजा अर्चना पंडित कालिका प्रसाद व शशिकांत शास्त्री द्वारा संपन्न होगी।