शि.वा.ब्यूरो,मुजफ्फरनगर। ब्लॉक लेविल बैंकर्स कमेटी की बैठक में एलडीएम ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की और सभी बैंकर्स को निर्देषित किया कि जो भी लक्ष्य उन्हें दिया गया है, उसे षत-प्रतिषत पूरा करें। इस दौरान उन्होंने बैंकों द्वारा किये गये कार्यों की भी सराहना की।
गुरूवार को खतौली ब्लॉक में बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक को संबोधित करते हुए एलडीएम बीएस तोमर ने कहा कि सरकार चाहती है कि देष की आर्थिक स्थिति सुधरनी चाहिए, जिसके लिए रोजगार परक योजनाएं चलाई जा रही है। जो रोजगार करना चाहता है उसे लोन के रूप में धन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की और जिन बैंकों में फाइल पेन्डिंग थी, उनके प्रबन्धकों को निर्देषित किया कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की फाइल को किसी भी हालत में लम्बित न रखा जाये। उन्होंने सभी बैंककर्मियों से अपील की कि वह अपने ग्राहकों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनायें और बैंक में आने वाले ग्राहकों को सम्मान दें।
ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान मोरना के निदेषक संजय कुमार ने बताया कि उनके संस्थान में रोजगार परक प्रषिक्षण निषुल्क दिया जाता है, जहां पर रहने व खाने की भी व्यवस्था रहती है। उन्होंने बताया कि इस समय लगभग 30 प्रषिक्षण कार्यक्रम इस संस्थान में चल रहे हैं। प्रषिक्षण लेने के उपरांत प्रषिक्षणार्थियों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जिससे उन्हें बैंकों से लोन लेने में आसानी होती है।
मनीवाईज वित्त साक्षरता केंन्द्र की प्रबन्धक षीजा खानम ने बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए वित्त साक्षरता कार्यक्रम चलाया हुआ है, जो खतौली, जानसठ व बुढाना ब्लॉक में कार्य कर रहा है। सीएफएल फेसीलेटरों द्वारा ग्रामों में वित्त साक्षरता कैम्प लगाकार ग्रामीणों को वित्त साक्षर किया जा रहा है। वित्तीय साक्षर होने के बाद ग्रामीण बैंकों से जुड़ रहे हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेन्षन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि का लाभ उठा रहे हैं। बैठक में ब्लॉक अधिकारी, एनआरएलएम स्टाफ व सभी बैंकों के प्रबन्धक मौजूद रहे।