मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया, वांछित प्रगति नहीं होने पर ठेकेदार को अनुबंध निरस्त की चेतावनी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा निर्माणाधीन मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा पूर्व में भी निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गयी थी। जिसमें कार्य की गति अत्यन्त धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी थी, किन्तु लगभग 01 माह पश्चात विगत निरीक्षण से 01 प्रतिशत प्रगति भी नहीं हुयी है। प्रगति न होने के संबंध में पीएमसी द्वारा बताया गया कि ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त संख्या में लेबर है और न ही निर्माण सामग्री उपलब्ध है। 

मण्डलायुक्त लोकेश एम द्वारा नाराजगी व्यक्त करने पर ठेकेदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि 15 दिन के भीतर उसके द्वारा भूतल पर निर्माणाधीन 05 ब्लाक्स का कार्य स्लैब लेवल तक पूर्ण कर लिया जायेगा। मण्डलायुक्त द्वारा ठेकेदार को कडी चेतावनी दी गयी कि यदि 15 सितम्बर तक स्लैब तक कार्य नहीं हुआ तो उनके द्वारा ठेकेदार के साथ निष्पादित अनुबंध को निरस्त किये जाने पर विचार किया जायेगा। 
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, कुलपति हृदय शंकर सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग (पीएमजीएसवाई)  बालेन्दर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा ठेकेदार फर्म मै0 ईश्वर कन्सट्रक्शन प्रा0लि0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post