शिक्षक दिवस पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सोनिया सहित जनपद के 15 उत्कृष्ट अध्यापकों को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज जिला पंचायत सभागार में उत्कृष्ट शिक्षक को, एआरपी एवं एसआरजी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ज्योति तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी शाहपुर भारत भूषण त्यागी ने संयुक्त रूप से राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सोनिया को सम्मानित कियागया साथ ही जनपद के 15 उत्कृष्ट अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसआरजी विनीत कुमार, उषा रानी एवम रश्मि मिश्रा सहित जनपद के सभी जीआरपी को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन का शुभारंभ ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आरंभ हुआ। उसके उपरांत सरस्वती वंदना के लिए केजीबीवी की छात्राओं के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके उपरांत सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीसी अंकुर, रमेंद्र, सुशील कुमार, विपिन ,एआरपी हिमानी रानी, हर्षित आनंद देवराज, संदीप, मोनिका राठी, इरशाद, फारुक, अमीर अधमद, प्रीति चौहान, संध्या रानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post