संजय शर्मा राज, मुम्बई। फिल्म सेलेब्रिटी श्रद्धा रानी शर्मा को नवरात्रि में गरबा के कार्यकमों में बतौर गेस्ट काफी ऑफर आ रहे हैं, जिसमें गुजरात के सूरत और बड़ोदरा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है। इसके साथ कुछ जगह बात चल रही है।
श्रद्धा शर्मा कहती है कि देवी माता की कृपा है कि नवरात्रि में मुझे काफी कार्यक्रमों में बतौर गेस्ट बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी दो जगह का फाइनल हो गया है और कई जगह जल्द ही फाइनल हो जायेगा। श्रद्धा कहती है कि नवरात्रि में नौ दिन सभी देवियों की पूजा होती है, इसके जरिये नारीशक्ति के बारे में पूरे विश्व मे बताया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति व सभ्यता को इस त्योहार के जरिए दर्शाता जाता है कि नारी शक्ति भी है और हमेशा विश्व के विनाश का कारण भी नारी बन जाती है, इसलिए उनकी इज्जत और सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं अर्पित की।