शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। समाज निर्माता शिक्षक की महत्त्वपूर्ण भूमिका को सम्मानित करने के लिए द एसडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की भांति पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि एसडी गल्र्स इंटर काॅलेज की पूर्व प्रधानाचार्य अनीता शर्मा को हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड व पौधा देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य नीलम माहना ने संयुक्त रूप से सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, गीत व सुंदर लघु नाटिका आदि रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों का अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि ने को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का प्रमुख आधार बताया तथा उनके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। नीलम माहना ने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने पूरे समाज से उनके प्रदर्शित मार्ग पर चलने का आवाह्न करते हुए समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षकों के मनोरंजन के लिए उनसे कुछ रोचक खेल खिलवाए गए व विजेताओं को सुंदर उपहार भी दिए गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा वर्ष 2021-22 में कक्षा 10 के विद्यार्थियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जूनियर एवं सीनियर विंग के शिक्षकों में से सर्वश्रेष्ठ चुने गए शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।