पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा गांधी पार्क मैदान में  प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, राज्यमंत्री जसवंत सैनी एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा डॉ0 चंद्रमोहन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। तदोपरान्त सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अवलोकन करने के पश्चात सभी ने प्रदर्शनी को सराहा एवं भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री  के बचपन के साहसिक कार्यों से लेकर उनके द्वारा किये गये संघर्षों एवं परिवार से मिले संस्कारों तथा देशभक्ति पर आधारित विचारों को लेकर चित्र प्रदर्शित किये गये। इसके साथ साथ किसान, युवाओं, रोजगार सृजन, देश की संस्कृति, जितना उंचा कद उतनी विशाल प्रतिमा,  मोदी के साथ दुनिया योग पथ पर, वर्तमान में चल रही कल्याणकारी योजनाओं इत्यादि को प्रदर्शित किया गया। 

राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्याें को देखकर हम लोगों को एवं जन सामान्य को सीखने का अवसर मिला। उन्होने कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी को देखकर एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग  कुंवर बृजेश सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी सभी के जीवन में बडे निर्णय लेने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। अपने विशिष्ट संबोधन में नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि जब से देश की बागडोर नरेंद्र मोदी ने संभाली है वैश्विक स्तर पर देश का सम्मान बढा है।
उन्होने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी ने स्वावलंबी, स्वाभिमानी भारत का निर्माण किया है। नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई देने के अतिरिक्त उपस्थित लोगों में उत्साह का संचार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के द्वारा गरीबों के उन्नयन की दिशा में किये जा रहे कार्याें पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सभी को इनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित पुस्तक सभी जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों को भेंट की गयी।
59 चित्रों से सुसज्जित आकर्षक एवं विषयक प्रदर्शनी में ज़िला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, महापौर  संजीव वालिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 महेंद्र सैनी, नगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला उपाध्यक्ष अजीत राणा एवं जनसामान्य सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन अभियान प्रमुख एवं पूर्व महानगर महामंत्री भाजपा श्री नीरज माहेश्वरी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post