ठाकुरद्वारा विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन हुआ

शि.वा.ब्यूरो, ठाकुरद्वारा, हिमाचल। सभी विद्यालयों में सरकारी निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसी के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा में भी बच्चों और अध्यापकों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया और विद्यालय में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक की सभी गतिविधियां करवाई गई। साथ ही पेंटिंग,स्लोगन तथा लेख की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। उसी उपलक्ष में आज बच्चों को प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

चित्रकारी प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की महक प्रथम रही, सातवीं कक्षा का अमन द्वितीय रहा और 9वीं कक्षा की श्रुति तृतीय रही। स्लोगन प्रतियोगिताएं में शिनम प्रथम,स्मृति द्वितीय और हर्ष तृतीय रहा। लेखन प्रतियोगिता में सोनाली प्रथम दीक्षा द्वितीय और श्रुति तृतीय रही। कार्यक्रम में कमलेश कुमार, उपेंद्र कौंडल, राजीव डोगरा, विमल सागर, डिंपल कुमार, सुनील कुमार, अमींचंद, सेवादार, सीमा देवी का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post