गौरव सिंघल, देवबंद। आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आसाम की ढूबरी सीट से तीसरी बार चुने गए लोकसभा के सदस्य मौलाना बदरूद्दीन अजमल ने आज कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के महागठबंधन की पक्षधर है। लेकिन उनकी पार्टी कांग्रेस से किसी भी तरह का कोई गठबंधन नहीं करेगी। मौलाना बदरूद्दीन अजमल दारूल उलूम देवबंद की मजलिस-ए- शूरा की बैठक में भाग लेने देवबंद आए हुए हैं। उसी दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने साफ कहा कि वह राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के बीच यदि कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो उन्हें उसमें शािमल होने में कोई परहेज नहीं होगा।
बदरूद्दीन अजमल ने कहा कि महागठबंधन की अगुवाई चाहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार करें या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करें। इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। मौलाना बदरूद्दीन अजमल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों और मुसलमानों को टारगेट कर रही है जो उचित नहीं है। मदरसों के संरक्षण के लिए हम लोग सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वे भाजपा सरकार की मुसलमानों को टारगेट करने की नीतियों से बिल्कुल भी विचलित ना हों, उनकी पार्टी मुसलमानों के हितों का पूरी तरह से संरक्षण करेगी।