शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशनरों एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजनाओं में लाभान्वित होने या प्रसुविधायें प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों को आधार संख्या धारित करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग पेंशनर एवं कुष्ठावस्था पेंशनर अपना आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर पेंशन पोर्टल पर अपडेट करा दें। उन्होंने कहा कि आधार अपडेट किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साईबर कैफे व जनवाणी केन्द्र के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधार आथेन्टीकेशन में यदि कोई असुविधा हो रही है तो जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी पेंशनर द्वारा अपना आधार आथेन्टीकेशन नही कराया जाता है, तो उन्हें पेंशन की अगली किस्त प्राप्त करने में कठिनाई होगी।उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर आधार कार्ड, बैंक पास बुक व मोबाईल नम्बर लेकर जनवाणी केन्द्र, साईबर कैफे व जन सुविधा केन्द्र से अपना आधार आथेन्टीकेशन करा सकते हैं।