गौरव सिंघल, देवबंद। बारिश के दौरान बिजली पोल में आए करंट की चपेट में आकर एक भैंसे की मौत हो गई। जबकि बुग्गी सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सुबह मौहल्ला अबुलमाली निवासी अली मियां का नौकर सीताराम उर्फ सुक्खा अबुलमाली से भैंसा बुग्गी लेकर जंगल के लिए निकला था, जैसे ही वह मोहल्ला बैरून कोटला स्थित बाईपास रोड के निकट पहुंचा तो अचानक वहां विद्युत पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीताराम ने बुग्गी से कूदकर बमश्किल अपनी जान बचाई, सूचना मिलने पर खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार, विद्युत विभाग के जेई विजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और पोल को तुरंत ठीक कराने का आश्वासन दिया। पीड़ित अली मियां ने बताया कि तीन दिन पहले ही उसने 65 हजार रूपए का भैंसा खरीदा था।