वीर सावरकर की वीरगाथा व आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर सार्वजनिक गणपती मंडल की झांकी आयोजित

संजय शर्मा "राज", मुंबई :स्वप्नाक्षय मित्र मंडल द्वारा 42वें वर्ष 'सार्वजनिक गणेशोत्सव मॉडल टाउन' का आयोजन सात बंगला, मॉडल टाऊन रोड, अंधेरी (वेस्ट),मुंबई में किया गया है, जो दस दिनों का है। इसके प्रमुख मार्गदर्शक व शिवसेना के वर्सोवा विधानसभा के समन्वयक देवेन्द्र (बाळा) आंबेरकर, अध्यक्ष राजेश ढेरे सलाहकार संजीव कल्ले (बिल्लू) व प्रशांत काशिद तथा महासचिव अशोक मोरे है। इस बार वीर सावरकर की वीरगाथा व आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर आयोजित किया गया,जोकि लोंगो को बहुत आकर्षित कर रहा है।

देवेन्द्र (बाळा) आंबेरकर व राजेश ढेरे ने कहा कि हम लोग हमेशा सामाजिक विषय पर कार्यक्रम आयोजित करते है। इस बार विनायक दामोदर सावरकर (वीर  सावरकर को और आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखकर इसे आयोजित किया है। इसके अलावा आजादी के लिए लड़े व बलिदान दिए महात्मा गाँधी, बाबासाहेब आंबेडकर,भगत सिंह इत्यादि के बारे में भी जानकारी कागज के बने मॉडल और कारीगिरी के जरिये लोगों को बताने की कोशिश किया है।

मंडल के सलाहकार प्रशांत काशिद ने कहा कि हमने सामाजिक विषय जैसे नारी उत्थान, संत गाडगे महाराज के स्वक्छता अभियान, आधारकार्ड, वोटर कार्ड, रक्तदान इत्यादि उपक्रम हमने पूरे वर्ष भर मंडल के माध्यम से चलाकर जनता में जागरूकता लाने की कोशिश करते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post