मदरसों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

गौरव सिंघल, सहारनपुर/देवबंद सहारनपुर जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू कर दिया गया हैं। सर्वे के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम में एसडीएम और बीएसए शामिल हैं।25 अक्टूबर तक सर्वे की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, जिसे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह शासन को भेजेंगे। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भरत लाल गोण्ड ने बताया कि जिले में मान्यता प्राप्त 754 मदरसे हैं और ढाई सौ मदरसे ऐसे हैं जो गैर मान्यता प्राप्त हैं। उन्होने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच पहली बार किया जा रहा है।

सर्वे टीम मदरसा संचालकों से मदरसे का नाम, प्रबंध समिति का विवरण, स्थापना वर्ष, मदरसा की जगह किराए की है अथवा निजी है, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की संख्या, मदरसे का पाठ्यक्रम आदि शामिल हैं। उन्होने बताया कि 18 सितंबर को देवबंद में दारूल उलूम से जुड़े ढाई सौ मदरसों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित  करने जा रहा है। मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी, मौलाना अरशद मदनी, मौलाना महमूद मदनी सर्वे को तो ठीक मान रहे हैं लेकिन सरकार की मंशा और नीयत पर सवाल उठा रहे हैं। शूरा के सदस्य और सांसद बदरूद्दीन अजमल मुसलमानों से अपील कर चुके हैं कि वह सरकार की उन्हें टारगेट करने की नीति से कतई ना विचलित हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post