शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ  शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय  में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। पोषण सप्ताह के अंतर्गत 1 सितंबर से 7 सितंबर तक लगातार पोषण से संबंधित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गयीं। पोषण सप्ताह का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह के संरक्षण में गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गौरी एवं जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. कुमकुम के द्वारा किया गया। छात्राओं ने पोषण से संबंधित एक लोकनृत्य "पोषण पे करो रे विचार" पर सुंदर प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गौरी द्वारा निर्मित पोषण गीत "घर घर में हमको है जाना" का गायन छात्राओं ने किया। डॉ. कुमकुम, जंतु विज्ञान विभाग ने बताया कि स्वस्थ एवं सुंदर रहने के लिए हमें संतुलित आहार की आवश्यकता है। उन्होंने सभी छात्राओं को संतुलित आहार ग्रहण करने की शपथ दिलाई।
प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने पोषण का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका लगाकर रसायन रहित सब्जियां प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गौरी एवं डॉ. कुमकुम ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश जैन, डॉ. राधा रानी, डॉ. नीता, डॉ. राकेश ढल, डॉ. मनीषा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post