टटीरी के अभिमन्यु गुप्ता व पंकज गुप्ता को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

विवेक जैन, बागपत। अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के रहने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता व पंकज गुप्ता को बड़ौत में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लायंस क्लब के अन्तरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्व अन्तरराष्ट्रीय डायरेक्टर लायन जेपी सिंह द्वारा लायन अभिमन्यु गुप्ता को मल्टीपल में विशिष्ट सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भेजे सम्मान-पत्र को भेंट कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के पंकज गुप्ता को विशिष्ट सेवा कार्यो के लिए इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के पिन से सम्मानित किया गया। पूर्व मंडलाध्यक्ष लॉयन अरविंद संगल, मंडलाध्यक्ष लॉयन रजनीश गोयल, भारत के एलसीआई एफ एरिया लीडर लायन विनय मित्तल, लॉयन डॉक्टर कमलदीप जिंदल, लायन संदीप मित्तल, प्रथम उप मंडलाध्यक्ष लायन पंकज बिजलवान, द्वितीय मंडल अध्यक्ष लॉयन एके मित्तल, लायन संजीवा अग्रवाल, लॉयन जेपी सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन आलोक भटनागर, रीजन चेयरमैन प्रवीण गुप्ता, मल्टीपल काउंसिल पी आर ओ लायन राहुल जैन सहित उपस्थित समस्त लायनों ने अभिमन्यु गुप्ता और पंकज गुप्ता को बधाईयां दी और अभिनन्दन किया। 



अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के दोनों समाजसेवियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान से जनपद बागपत के लोगों में खुशी की लहर है और अभिमन्यु गुप्ता व पंकज गुप्ता के घर पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post