शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसपी क्राईम प्रशांत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में आज पुलिस लाईन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे एसीपीसी (स्टूडैण्ट पुलिस कैडेट) कार्यक्रम को जनपद के विद्यालयों में क्रियान्वित कराये जाने और इस कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को स्टूडैण्ट पुलिस कैडेट्स कार्यक्रम अपनाने तथा उनमें सेवा भाव जागृत करने और उनका सर्वांगीण विकास करने विचार किया गया और समस्त नोडल अधिकारियों, स्कूलों के शिक्षकों तथा पुलिसकर्मियों को एसपीसी कार्यक्रम से अवगत भी कराया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों से आये शिक्षकों से विद्यालय में इस कार्यक्रम को पूरे मनोयोग से अपनाये जाने और थानाध्यक्षों को इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने उनसे इनडोर व आउटडोर कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पीटी, योग, परेड आदि विभिन्न गतिविधियां कराये जाने की अपेक्षा भी की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह कार्यक्रम जनपद के 46 विद्यालयों में संचालित है।
कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण एसपीसी कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा0 अनुराधा ने किया। उन्होंने कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त उपस्थित शिक्षकों और पुलिसकर्मियों को बताया। एसपी क्राईम प्रशांत कुमार प्रसाद ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के साथ प्रेम के साथ बर्ताव किया जाये और जब विद्यालयों का भ्रमण किया जाये या बच्चों द्वारा थानों का भ्रमण किया जाये तो उनका मार्गदर्शन किया जाये।
कार्यक्रम में विशिश्ट अतिथि के रूप में कर्नल राजीव चौहान तथा कर्नल नरेन्द्र सिंह सेवानिवृत्त सेना अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम को क्रियान्वित कराने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में सीओ क्राईम हेमन्त कुमार, एनसीसी इन्स्ट्रक्टर नितिन राठी, प्रमोद कुमार, सरफराज आलम, अनीता चौधरी, अवधेश कुमार, नरेश कुमार, आषीश द्विवेदी, रामवीर सिंह आदि सहित 21 थानों के सब इंस्पेक्टर, 46 विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा पुलिसकर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।