मूकबाधिर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी फरार

 

गौरव सिंघल, सहारनपुर। थाना बड़गांव क्षेत्र के एक गांव में मूकबाधिर एक युवती के साथ 26 अगस्त की सुबह शौच के लिए जंगल गई हुई थी। वहां उसके साथ गांव के ही एक युवक रजत पुत्र मदन पर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट आज थाना बेहट में दर्ज कराई गई। 
थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने आज बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी युवक फरार है। पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि जिस दिन उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई तो परिजनों को कुछ पता नहीं चला। जब युवती की हालत बिगड़ी तो मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने पीडि़त युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक 26 अगस्त की सुबह जब यह युवती शौच के लिए जंगल गई थी तो आरोपी युवक उसे गन्ने के खेत में खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post