गौरव सिंघल, सहारनपुर। बेहट की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या ने शाकुम्बरी देवी में मंगलवार तड़के हुए हादसे को लेकर प्रशासनिक खामी की बात स्वीकारते हुए तीन अमीनो नफे सिंह, रामेंद्र और संदीप कुमार का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
ऐश्वर्या के मुताबिक ये तीनों कर्मचारी शाकुम्बरी देवी में बाड चौकी पर मौजूद नहीं थे। जब शाकुम्बरी देवी खोल में बारिश से पानी का सैलाब आ गया जिसमें आल्टो कार सवार सहारनपुर की 55 वर्षीय महिला सीमा की पानी में बह जाने से मौत हो गई। पानी में बही उनकी तीन बेटियों- तानिया, मेघा और रिया को लोगों ने बचा लिया था। कार चालक को भी बचा लिया गया था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के मुताबिक यदि तीनों अमीन उस वक्त पर ड्यूटी पर उपस्थित रहे होते तो इस हादसे को टाला जा सकता था।