जिलाध्यक्ष ईलम सिंह ने शुजाअत राणा व दिलशाद अब्बासी समेत कई लोगो को दिलाई प्रसपा की सदस्यता

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग का आयोजन रामपुराम स्थित जिलाध्यक्ष के आवास पर किया गया, जिसमे कई लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर व जिला महासचिव रविकांत त्यागी ने टेक्सी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी व सपा छोड़कर आये युवा नेता शुजाअत राणा, अनिल कुमार वर्मा, मौ अक़ील कुरैशी समेत कई लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव सर्व धर्म के नेता है। अब दौर आ गया है कि सपा को छोड़कर लोग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे, क्योकि शिवपाल सबके नेता है, उन्ही की मेहनत है कि आज आज़म खान जेल से बाहर है। उन्होंने बताया कि अब हम पूरे जिले सदस्यता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ यादवों की पार्टी रह गई है। मुस्लिमो व दलितों के उत्पीड़न पर खामोश रहती है। इस दौरान नदीम खामपुर, वाजिद चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post