शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन ओज़ोन दिवस मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज ऑनलाइन प्लेटफार्म जूम पर ओज़ोन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. कुमकुमद्वारा किया गया।  गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी गोयल ने ओज़ोन परत के क्षतिग्रत होने पर व्याख्यान दिया। उन्होंने ओज़ोन परत के क्षतिग्रस्त होने के कारण और इसके बचाव के क्या क्या उपाय है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओज़ोन दिवस कब और क्यों मनाया जाता है।

डॉ. गौरी गोयल ने बताया कि ओज़ोन क्षरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष थीम जारी की जाती है। इस बार विश्व ओज़ोन दिवस 2022 की थीम ” पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग" रखी गई है।प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं को बताया कि हम कैसे प्रदूषण को नियंत्रित कर ओज़ोन परत के क्षरण को बचा सकते है।डॉ. कुमकुम ने सभी छात्राओं के साथ मिलकर यह शपथ दिलाई की हम सब मिलकर ओज़ोन परत की क्षति को रोकने में हर संभव योगदान करेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post