गौरव सिंघल), देवबंद। बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बैंक में ड्यूटी पर जा रहा एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होमगार्ड को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव मझोल निवासी सुशील कुमार अपनी बाइक द्वारा गांव बास्तव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ड्यूटी पर जा रहा था, जैसे वह गांव करंजाली के निकट पहुंचा तो सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने सुशील की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाइक पर सवार दूसरे व्यक्त्ति को भी मामूली चोट आई है जो मौके से फरार हो गया।