जनपद के मदरसा प्रबन्धक एवं संचालक मदरसा संबंधी समस्त सूचनाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रदेश में स्थित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराये जाने के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के स्तर से गठित टीम द्वारा जनपद के समस्त गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करते हुए रिपोर्ट/संकलित डाटा अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड ने बताया कि तत्क्रम में जनपद के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबन्धकों/संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि मदरसों के सम्बन्ध में समस्त सूचनाएं जैसे मदरसे का नाम, मदरसे का संचालन करने वाली संस्था का नाम, स्थापना का वर्ष, मदरसा किराये पर है या नहीं मदरसे में पेयजल, फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था, मदरसे में कितने छात्र-छात्राएं व कितने अध्यापक है, मदरसे में लागू पाठ्यक्रम, मदरसे की आय के स्त्रोत, क्या इनमें पढ रहे छात्र अन्य विद्यालय में नामांकित हैं, मदरसा किसी गैर सरकारी समूह/संस्था से मदरसे की सम्बद्धता है यदि है तो विवरण एवं अन्य सम्बन्धित सूचनायें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि मदरसों का सर्वे उपरान्त समस्त सूचनाएं ससमय शासन को उपलब्ध करायी जा सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post