शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब के तत्वाधान में आयोजित केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वी एनिवर्सरी गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट 2022 में उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का स्पेशल सहयोग रहा। केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वी एनिवर्सरी गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट 2022 के विजेता को 75000 और उपविजेता को 45000 नगद पुरस्कार मिलेगा। इसके साथ ही टॉप स्कोरर, बेस्ट गोल कीपर, बेस्ट प्लेयर को 1,1 हजार नगद पुरस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगी, जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है।
आज लीग मैच मे 3/11 गोरखा राइफल्स 4-1 से विजय हुई। गोरखा राइफल्स से सजन राय ने 5, 15 मिनट, वहीम कैडम ने 26मिनट, बिबास लिम्बु ने 67 मिनट मे गोल मारा। ढोंडीलिप फुटबाल क्लब की तरफ से शुभम ने 34 मिनट मे मारा। उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी ने गोरखा राइफल्स के लाल बहादुर राय, परना, कामिन को गलत खेलने पर यल्लो कार्ड दिखाया और ढोंडीलिप फुटबाल क्लब के कुसंग को भी यल्लो कार्ड दिखाया। दूसरे मैच मे ठकुरी एफसी और नई बस्ती के बीच मैच हुवा, जिसमे ठकुरी एफसी ने 13-1 से धमाकेदार जीत हासिल की।
उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी व टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष, सत्य प्रसाद, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे आकाश के द्वारा मैच का संचालन किया गया, मैच कमिशनर विमल सिंह रावत रहे।